Republic Day - 2019

02 September 2018

होली

होली पर निबन्ध
1. भूमिका:
होली रंगों का त्योहार है । इस त्योहार को देश के अलग-अलग भागों में भिन्न-भिन्न  प्रकार से मनाया जाता है किन्तु यह चाहे जिस रूप में मनाया जाए वसन्त ऋतु  के इस त्योहार का रंग हर जगह एक-सा लगताहै । पेड़ों पर जन्म लेते नये-नयेपत्तों तथा आनन्ददायक  हवाओं के बीच रंग और गुलाल से प्रकृति  को और रंगीन बनाने तथा खुले मन से नाचने-गाने का पर्व है होली ।
2. इतिहास:
होली का त्योहार अपने देश की कुछ पौराणिक कहानियों  से जुड़ा हुआ है । उनमें से प्रहलाद और होलिका की कहानी तो हर साल होली में दुहराई  जाती है । कहा जाता है कि हिरण्यकश्यपु नामक राक्षस राजा अपने पुत्र प्रस्ताद को इसलिए मार डालना चाहता था क्योंकि वह भगवान विष्णु का भक्त था । हिरण्यकश्यपु भगवान विष्णु को अपना शत्रु  मानता था ।
उसने प्रस्ताद को मारने के अनेक उपाय किये, लेकिन असफल   रहा । एक बार उसने अपनी बहन होलिका को देवताओं द्वारा दिये गए वस्त्र को पहन कर, प्रस्ताद को गोद में लेकर जलती चिता में बैठने के लिए कहा ।
होलिका ने वैसा ही किया किन्तु भगवान विष्णु की कृपा से प्रस्ताद बच गया और होलिका जलकर मर गई । ऐसा माना जाता है कि तभी से हर वर्ष फाष्टन पूर्णिमा को होलिका दहन और होली मनाने की प्रथा चली ।
3. आयोजन:
होली में पूजा-पाठ के साथ-साथ तरह-तरह के नये वस्त्र पहनने तथा नये-नये प्रकार के भोजन करने का रिवाज है । लोग कई दिन पहले से ही होली मनाने की व्यवस्था करने में लग जाते हैं । होली के दिन होलिका दहन किया जाता है अर्थात् पुराने घास-फूस-झाड़ियाँ टूटी-फूटी चीजें आदि जलाई जाती हैं और लोग नाचते-गाते हैं । लोग दिन निकलते ही तरह-तरह के वस्त्र पहन कर एक दूसरे पर रंग डालते और गुलाल लगाते तथा गले मिलते हैं । बच्चे-बूढ़े, युवक, स्त्री-पुरुष सबके मन में नई आशा और नया उमंग  लहराने लगता है ।
4. उपसंहार:
होली अपने दुखों को भूलकर भावी जीवन सँवारने, पुरानी दुश्मनी भूलकर नये रिश्ते कायम करने तथा बुराइयों को छोड्‌कर अच्छाई की राह पर चलने के निश्चय का त्योहार है ।
http://www.essaysinhindi.com